नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तुलना हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर से की है। यूएन की जनरल एसेंबली के 71वें सेशन में पाकिस्तान प्रधानमंत्री के भाषण पर निशाना साधते हुए माधव ने कहा कि नवाज शरीफ वहां पाकिस्तान के सुप्रीम कमांडर की तरह नहीं, बल्कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कमांडर की तरह बोल रहे थे। माधव ने कहा कि यह देखना शर्मनाक है कि नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित संगठन का झंडा बुलंद कर रहे थे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए माधव ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान को एक आतंकी देश घोषित कर दिया जाना चाहिए।