Sunday , January 5 2025

दिल्ली में छह आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल

akनई दिल्ली। उपराज्यपाल नजीब जंग ने छह वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल करने वाला आदेश जारी किया है।उपराज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार डीएसएफडीसी के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी नरेंद्र कुमार को डीकेवीआईबी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह पद आईएएस अधिकारी संदीप कुमार के स्थानांतरण के कारण रिक्त हुआ है।डीडीसी के सदस्य सचिव आईएएस अधिकारी एच राजेश प्रसाद को वैट आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वैट आयुक्त एसएस यादव इस समय अध्ययन अवकाश पर गये हैं। डीकेवीआईबी के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त आईएएस अधिकारी संदीप कुमार का स्थानांतरण कर उन्हें सचिव एवं आयुक्त (परिवहन) बना दिया गया है। वह पहले इस पद का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे थे। इसके अलावा उन्हें दिल्ली परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त पदभार दिया गया है और वह आयुक्त (विकास) और सचिव (आई एंड एफसी) का अतिरिक्त पदभार पहले की भांति संभालते रहेंगे। आईएलबीएस के ओएसडी पद पर नियुक्त डीके मिश्रा को निदेशक (समाज कल्याण) के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले दिलराज कौर इसका अतिरिक्त पदभार संभाल रहे थे। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में सचिव पद पर नियुक्त जयदेव सारंगी को सूचना एवं प्रचार के निदेशक एवं सचिव का अतिरिक्त पदभार सौपा गया है।कॉपरेटिव सोसायटी के रजिस्ट्रार का पदभारसंभाल रहे टी श्रीकांत को विशेष सचिव सेवा का अतिरक्ति पदभार सौंपा गया है। उनके पास कॉपरेशन सचिव का पदभार भी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com