जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बांडीपौरा में गुरूवार सुबह एक मुठभेड में मारे गये आतंकी की खबर जैसे ही गांव में फैली वैसे ही लोग अपने घरों से बाहर निकल कर प्रदर्शन कर आतंकी के शव की मांग करने लगे। वहां पहले से मौजूद सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले दागे जिसके बाद झड़पें शुरू हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रदर्शनकारियों में ग्रामीण तथा औरतें भी शामिल थीं जो कि सेना कैम्प के बाहर आतंकी के शव की मांग कर रहे थे। वहीं आज सुबह अरागाम के चापरान गुज्जारपत्ती क्षेत्र में शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है जिसकी पहचान अभी गुप्त रखी गई है।