लाहौर/नई दिल्ली। पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने संन्यास से पहले भारत के खिलाफ खेलने की इच्छा जताई है। मिस्बाह ने कहा कि संन्यास लेने से पहले भारत के खिलाफ खेलना मेरी इच्छा है क्योंकि दोनों देशों में क्रिकेट को लेकर खासा उत्साह है। पिछले वर्ष हमने भारत के खिलाफ खेला था और फिर उसके बाद संन्यास लेने की मेरी इच्छा थी।मिस्बाह ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों में क्रिकेट के प्रति प्यार और जुनून को देखकर लगता है कि भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहिए।गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर 2008 में हुये मुंबई हमले के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच 2007 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज हुई थी जिसमें अनिल कुंबले के नेतृत्व में भारत ने शोएब मलिक के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम को तीन मैचों की टेस्ट में 1-0 से हराया था। गत वर्ष के आखिर में भी दोनों देशों के बीच सीरीज होने की उम्मीद थी लेकिन विभिन्न कारणों से वह भी नहीं हो पाई थी।