कानपुर। मैच के शुरुआती ही दौर में कीवी टीम ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल का विकेट ले लिया था। जिससे यह अदांजा लगाया जा रहा था कि मेहमान टीम मेजबान टीम पर हावी होगा। लेकिन एक विकेट गवाने के बाद टीम इण्डिया के दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ विकेट पर टिके और अर्धशतक भी बनाया। ग्रीनपार्क स्टेडियम कि पिच शुरुआत ही के समय पर स्पिन और टर्न लेने लगी। जिससे कीवी कप्तान केन विलियम्स ने अपने स्वीमर बॉलर को गेंद न देकर स्पिन बॉलरों को अटैक करने को कहा। टर्न ले रही पिच पर कीवी गेंदबाज मिचेल स्टैनर ने गेंदबाजी करते हुए टीम इण्डिया के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल को 32 रनों पर चलता किया। जिसके बाद यह लग रहा था कि टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के लिए कीवी स्पिनर घातक होगे। लेकिन विकेट से पहले और लंच के बाद भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय ने 52-52 रन बनाकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दी है। सुनील गवास्कर द्वारा बताया जा रहा है कि अगर यह दोनों बल्लेबाज आज के दिन ऐसे ही खड़े हुए तो टीम के लिए अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।