लखनऊ। राजधानी के चौक थाना क्षेत्र में बैंकों में लगी भारी भीड़ नोट बदलने के चक्कर में आपस में भीड़ गए। जिसे देख सुरक्षा में लगी पुलिस ने लोगों को समझने का प्रयास किया।
लेकिन जब भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया। तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर सभी को शांत करा दिया। जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि वह सुबह से ही लाइन में लगे है लेकिन कुछ अराजकत्व बीच में घुस कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है।
चौक थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई व बैंक आफ बड़ौदा में लोग सुबह सात बजे से ही पैसा बदलने, निकलने व जमा कराने पहुच गए। सुबह से लाईन में लगी भीड़ दोपहर तक अचानक उग्र हो गयी। जिस दौरान कुछ लोग आपस में ही भीड़ गए।
जिससे अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह देख सुरक्षा में तैनात की गयी पुलिस ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ नही मानी। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत करने के लिए लाठियां फटकारना शुरू कर दिया। जिसके बाद ही भीड़ पर काबू पाया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal