लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व लखनऊ एक्सप्रेसन्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लखनऊ लिटरेचर फेस्टिवल 2016 के अन्तर्गत सूफी नाइट का आयोजन गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क के खुले मंच पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत वारसी ब्रदर्स ने अपने सूफी गीतों से लोहिया पार्क के खुला मंच पर समां बांध दिया। वारसी ब्रदर्स ने छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाय के…, जैसे कई मनमोहक गीत सुनाये तो वहां मौजूद दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम के अगले पड़ाव में रॉक बैण्ड ने किशोर कुमार के मशहूर गीत ओ हंसनी, ओ मेरी हंसनी कहां उड़ चली, मेरे अरमानों के पंख लगा के…से शुरुआत की। उसके बाद इसी क्रम में एक से बढ़कर एक हिन्दी फिल्मी गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal