लखनऊ। एसएसपी से मिलकर नौशाद नामक एक व्यक्ति ने शिया धर्म गुरु पर उसकी बेटी संग दुराचार करने का आरोप लगाया है।
वहीं नौशाद ने कोतवाली सआदतगंज पुलिस पर मामलें में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है।
सआदतगंज थानाध्यक्ष शशिकान्त ने बताया कि मामला साजिशन है और इसमें नौशाद की भूमिका संदिग्ध है। उसकी बेटी कुछ समय पहले घर से भाग गयी थी और
पुलिस ने रिर्पोट लिखी थी। जब पुलिस की मदद से उसकी बेटी को वापस लाया गया। वह थाने पर आ कर शिया धर्म गुरू पर बेटी संग दुराचार का आरोप लगा रहा था। उसकी बात सुनी गयी।
वहीं एसएसपी मंजिल सैनी ने सम्बन्धित मामलें में कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है स्थानीय पुलिस जांच करेगी। नौशाद अली ने कहा कि उसकी बेटी से दुराचार का मामला ढेड़ वर्ष पुराना है और तब वह नाबालिग थी।
मामलें की जांच होनी चाहिये और मुझे इन्साफ चाहिये। एसएसपी कार्यालय पहुंच कर इसकी शिकायत की गयी है। वहीं उसे पीली पर्ची थमा दी गयी है।