वाराणसी । बीएचयू ट्रामा सेंटर की जांच लैब में उपकरणों की खरीददारी के लिए निकाले गये टेंडर में करोड़ों के घोटाले के आरोपी ट्रामा सेंटर के ओएसडी डा. आनंद कुमार अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। घोटाले का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जबकि इस पूरे प्रकरण की जांच केन्द्रीय सतर्कता आयोग भी कर रही है।मंगलवार को कुछ मीडिया कर्मियो से बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। घोटालों के आरोप पर बोले हमारे कार्यकाल के पहले से ही यहां गड़बड़ झाला रहा। उन्होंने कहा कि मैंने सदैव मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधा देने के लिए काम किया है। यह लोगो को नागवार गुजरा इसलिए आरोप मेरे उपर ही मढ़ दिया गया। देश में सच बोलने और सच सुनने की आजादी नही है। डॉ आनंद ने कहा कि मै इतना बुरा था तो बीएचयू ने मुझे बुलाया क्यों, मै नेपाल मेडिकल कॉलेज में ही ठीक था। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है रिपोर्ट आने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।गौरतलब हो कि डा. आनन्द के उपर नर्स और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार के भी आरोप है। कुछ दिन पूर्व ही कुछ रेजिडेंस डाक्टरों ने कुलपति और आईएमएस डायरेक्टर प्रो.वी.के. शुक्ला से मिलकर उनकी शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि ट्रामा सेंटर के सेमिनार हाल में अक्सर पार्टी चलती रहती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal