श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती के मल्हीपुर इलाके के एक ग्राम में जमीन का बंटवारा न करने से नाराज बेटों ने अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी फरार है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर कुमराइन ग्राम में अली अहमद अपने एक बेटे के साथ अलग रहते थे। उनके तीन बेटे हकीम, फखरुद्दीन व कमरुद्दीन इस बात से काफी नाराज थे। पहले भी पिता व पुत्रो में मारपीट हुयी थी, जिसमे पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की थी लेकिन दो दिन पूर्व भी जमीन व जायदाद को लेकर तीनों बेटो व पिता में काफी झड़प हुयी लेकिन फिर मामला शांत हो गया। मंगलवार को उन सभी ने मिलकर धारदार हथियार से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक परिवार के अन्य लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुँचते उनकी मौत हो गयी। जनपद पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर पर हकीम, फखरुद्दीन व कमरुद्दीन के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal