Saturday , January 4 2025

कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग

download (1)नई दिल्ली। कांग्रेस के यूपी प्रभारी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को केंद्र सरकार से दिल्ली में कश्मीर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लगातार 16 दिन तक जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू के हालात क्यों है? उन्होंने कहा कि घाटी में पैलेट गन के प्रयोग पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि हिंसा में मारे गए व घायलों के परिजनों को केंद्र सरकार की ओर से मुआवजा राशि दी जाए। दरअसल घाटी में आठ जुलाई को आतंकी कमांडर बुरहान की मौत के बाद पिछले सोलह दिनों से बंद व कर्फ्यू के बीच जारी हिंसा में 51 लोग मारे जा चुके हैं और तीन हजार से ज्यादा जख्मी हैं।
वहीं दूसरी ओर कश्मीरियों के जख्म पर मरहम के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर श्रीनगर में हैं। गृह मंत्री ने रविवार को बारामूला सीमा क्षेत्र में सिविल सोसायटी, भाजपा और पीडीपी नेताओं के साथ बातचीत की । इसके अलावा कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ एक प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com