जम्मू। कश्मीर घाटी में कर्फ्यू व अलगाववादियों द्वारा बंद आगे बढाए जाने के कारण घाटी के लोगों का जीवन जैसे घरों के अंदर ही सिमट सा गया है। आज लगातार 49वें दिन भी घाटी में कर्फ्यू व प्रतिबंध जारी हैं। पुलिस के अनुसार बिना किसी ढील के कर्फ्यू अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम, शोपियां तथा श्रीनगर शाहर में जारी है वहीं दूसरी ओर घाटी के बाकी इलाकों में प्रतिबंध लागू किए गये हैं।
वहीं बीती देर शाम वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को उनके अपने निवास स्थान से नाइगीन पुलिस स्टेशान भेज दिया गया। पुलिस द्वारा यह कदम आज शुक्रवार को उनके द्वारा टेलिफोन रैली को सम्बोधित करने से रोकने के लिए उठाया गया है। इस दौरान अलगाववादियों ने बंद की काल को 1 सितम्बर तक बढा दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal