कांकेर। रात एक बजे से हो रही मूसलाधार बारिश से कांकेर और आस-पास के इलाकों में जन-जीनव अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नालों में उफान से पानी से शहर के अंदर घुस गया है। टिकरा पारा ककालिन तालाब फूट गया है और निचली बस्तियों में पानी भर गया। पानी पुराने बस स्टैंड और कोतवाली थाने में घुस गया।
पानी खंडी नदी पुल के ऊपर से बह रहा है। दुर्गकोंदल-संबलपुर, दुर्गकोंदल-केंवटी मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। कोटरी नदी में उफान से कोडे़कुर्से इलाके में 9 पंचायत के 30-32 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। दुर्गकोंदल विकासखंड के अन्य इलाके में नदी-नाले उफान पर हैं। उधर बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 अवरुद्ध हो गया है। यात्री और वाहन चालक परेशान हो गए हैं।