Sunday , November 24 2024

डेंगू को लेकर लखनऊ के अस्पतालों में अलर्ट, बेड आरक्षित

unnamed (4)लखनऊ । बारिश के मौसम में राजधानी में डेंगू की दस्तक को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राजधानी लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। शहर के गोमतीनगर स्थित लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, सिविल,बलरामपुर,भाऊराव देवरस व लोकबंधु अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिये गये हैं। अस्पतालों में साफ-सफाई के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी वार्ड व मोहल्लों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये हैं।

केजीएमयू के माइक्रोबायलाजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अमिता जैन ने बताया कि एडिस एजीप्टि मच्छर कन्टेनर्स में पैदा होते हैं। यह एक छोटा काले रंग का मच्छर होता है जिस पर सफेद पट्टियां होती हैं और यह लगभग 5 मिमी आकार का होता है। यह दिन में काटता है और यह कई बार काटने के साथ घरेलू और घर के आसपास के स्थानों में मनुष्यों के ऊपर अपने भोजन के लिए निर्भर होते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com