नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायल ने उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस विधायकों द्वारा उनकी अयोग्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है। अब सर्वोच्च न्यायालय 19 अक्तूबर को मामले की सुनवाई करेगा। इससे पहले पूर्व विधायक डॉ. हरक सिंह रावत व कुंवर प्रणव सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में उनकी सदस्यता के संबंध में पहले से विचाराधीन याचिका पर जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया था। अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नौ कांग्रेसी विधायकों की सदस्यता इस आधार पर खत्म की गई कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के लैटर पैड पर हस्ताक्षर किए। साथ ही, उनके साथ राजभवन भी गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal