गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी के सातगांव थाना के मिलनपुर इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए गैंडे की सींग के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अवैध शिकारी और तस्कर शामिल हैं। पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है।
सातगांव पुलिस ने बुधवार को बताया कि पांचों की गिरफ्तारी मंगलवार देर रात को हुई। गिरफ्तार तस्कर व अवैध शिकारियों की पहचान जेहरूल अली, बदरूल हक, बुबुल अली, मजम्मिल अली और तिफुजर रहमान के रूप में की गई है। पुलिस ने पांचों के पास से गैंडे की एक सींग, एक चार चक्का वाहन, दो बाइक, मोबाइल फोन के साथ ही अन्य कई सामग्री जब्त की गई है।
पुलिस ने सातगांव थाने में एक मामला दर्ज कर लिया हैं। पांचों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस इन्हें आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की कोशिश में जुटी हुई है।