अफगानिस्तान। शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो आत्मघाती हमले में 61 लोग मारे गए जबकि 170 से ज्यादा जख्मी हो गए हैं। जिस वक्त ये धमाके हुए वहां सैकड़ों की संख्या में लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच तालिबान ने इन धमाकों में किसी तरह का हाथ होने से इनकार किया है। अफगान मीडिया के अनुसार मृतकों की तादाद 61 हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। सैकड़ों की संख्या में लोग सरकार की पावर लाइन योजना के विरोध में धरना दे रहे थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal