काबुल। सड़क किनारे रकाबुल में हुये एक बम विस्फोट में आज एक अफगान सांसद समेत 3 लोग घायल हो गये।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि मध्य बामियान प्रांत के सांसद फाकिरी बहिश्ती को निशाना बनाकर हमला किये गए। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है। सांसद उस समय संसद जा रहे थे।
उन्होंने बताया, ‘‘यह बम एक पुल के नीचे लगाया गया था। सांसद के पुल के ऊपर से गुजरते वक्त इसमें विस्फोट कराया गया।’’ इस विस्फोट में सांसद समेत 3 लोग घायल हो गये। इस बीच, संसद के प्रवक्ता अब्दुल रउफ इब्राहीमी ने सांसदों को बताया कि हमले में एक सांसद के रिश्तेदार की मौत हो गयी है।
दुर्घटना स्थल पर एक दुकानदार अब्दुल मन्नान ने बताया, ‘‘मैंने करीब की दुकानों में एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी। इसके बाद मैंने देखा कि बचावकर्मी क्षतिग्रस्त वाहन से घायल हुए लोगों को बाहर निकाल रहे हैं।’’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal