लखनऊ। टीवी पर कॉमेडी शो का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में एक और नया कॉमेडी शो लाइफ ओके पर शुरु होने जा रहा है जिसमें कई हास्य कलाकार टीम बनाकर अपनी प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगे। इसी शो के प्रमोशन के सिलसिले में मंगलवार को हास्य कलाकार वीआईपी व सुरेश अलबेला राजधानी पहुंच कर कॉमेडी के बदलते स्वरुप पर बात की। होटल ताज में अपने प्रशंसकों से मुलाकात करते हुए कॉमेडियन विजय ईश्वर लाल पवार यानि वीआईपी ने बताया कि वह हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के बहुत बड़े फैन है और इस शो में वो मेरे प्रतिद्वंद्वी है। उन्होंने द्विअर्थी कॉमेडी के बारे में कहा कि एक बार मेरे बच्चों के स्कूल में कॉमेडी शो को देखने से मना कर दिया गया तो मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि पापा आपका शो बहुत खराब है तो मुझे बहुत ही शर्मिंदगी हुई लेकिन एक ये भी सच है कि ऐसे शो लोग देखते है तो दिखाये जाते है। अगर वो चाहे तो देखना बंद कर दे क्योंकि जब शो को टीआरपी ही नहीं मिलेगी तो ऐसे शो बंद हो जायेगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो एक फिल्म में गोविंदा के साथ काम कर रहे है और एक फिल्म में विलेन का किरदार भी निभा रहे है। वीआईपी ने कहा यह शो 23 जुलाई से लाइफ ओक पर शनिवार और रविवार रात 8 बजे प्रसारित किया जायेगा।
शहर पहुंचे हास्य कवि सुरेश अलबेला ने कहा कि मैं कवि था तब भी लोगों को हसाता था आज कॉमेडी शो में हू तो यहां भी लोगों को हसाऊंगा। डबल मीनिंग के जोक पर उन्होंने कहा कि ऐसे जोक बनाना आसान होता है और इन जोक्स से लोगों को असानी से हंसाया जा सकता है मगर इससे दर्शकों का एक बड़ा वर्ग जिसको हम फैमिली कहते है वो कट जाता है। सुरेश अलबेला ने कहा कि कटाक्ष करना चाहिए मगर किसी की निजी जिंदगी पर नहीं। उन्होंने कहा कि पहले कवि सम्मेलनों का आयोजन ज्यादा होता था क्योंकि उस समय मनोरंजन के साधन कम हुआ करते थे लेकिन आज के समय में मनोरंजन के साधनों की भरमार है। अकेले टीवी पर ही चार सौ से ज्यादा ऐसे चैनल है जो काफी पसंद किये जाते है।