लखनऊ। राजधानी की शराब एसोसिएशन के नेतृत्व में मंगलवार को नावेल्टी चौराहे पर सैकड़ो शराब कारोबारियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। एसोएिशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्या ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की 27024 शराब की दुकानों पर कार्यरत 20 लाख से अधिक लोगों की रोजी रोटी का सवाल पैदा होता है। उन्होंने कहा नीतिश कुमार ने शराब बन्दी की मुहिम का विरोध हमेशा किया जायेगा। मौर्या ने कहा कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2016 मे प्रदेश में शराब की दुकानों का नवीकरण करके लाखों लोगों को पुन: रोजगार दिया वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री ने रोजगार छिनने के लिए वोटों की राजनीति कर प्रदेश में शराबबन्दी का मुद्दा भुनाना चाहते है। प्रदेश के शराब कारोबारी एकजुट है। मार्य ने कहा शराब कारोबारी नीतिश कुमार के मंसूबे कामयाब नहीं होनें देंगे बिहार में शराब बन्दी मात्र नाटक है वहां शराब माफिया सक्रिय है। खुलेआम शराब की बिक्री है। प्रदर्शन में एसपी सिंह, कन्हैया लाल मौर्या, सुरेश प्रताप सिंह, नीरज जायसवाल, संजय जायसवाल, राजू गुप्ता, नरेन्द्र सोनकर सहित प्रमुख शराब कारोबारी उपस्थित रहे।