सिद्धार्थनगर । विद्दुत विभागों की कामचोरी और दबंगई से बर्डपुर क्षेत्र की जनता परेशान हो चुकी है। लेकिन विद्दुत विभाग के आला अधिकारी अभी भी अपने रवैया से बाज नहीं आ रहे है। बिजली काटने से जोड़ने तक यहा पैसे की वसूली करवाते है। इसी प्रकार प्राइवेट कर्मियों को रखकर मीटर के नाम पर भी अवैध वसूली कराते रहते है। जो की हर जगह चर्चा का विषय बना रहता है।
इन लोगों द्वारा उपभोक्ताओं के बिजली का कनेक्शन काट देना और रसीद दिखाने पर जोड़ देना और जोड़ाई के नाम पर पैसा प्राइवेट लाइन मैनो से वसूलवाना इनकी आदत बन गई है। ऐसे ही एक मामला बर्डपुर बाजार का हैं। जहाँ जे ई मनोज कुमार उपाध्याय की अगवाई में एक उपभोक्ता का विद्दुत कनेक्शन जबरन काट दिया गया जबकि उपभोक्ता का बिल पहले से जमा था। उपभोक्ता के परिवार वाले कहते रह गये की अभी रूक जाइये रसीद देख लीजिये लेकिन जे ई साहब कहा सुनने वाले हैं। उन्होंने तो यह कह कर चल दिया की जो भी हो ऑफिस पर भेज देना हम वंही देखेंगे मेरे पास यहा देखने का समय नहीं है। उपभोक्ता ने सारा पेपर लेकर ऒफ़िस पंहुचा जहा पर सबकुछ ठीक ठाक पाया गया। उसके बाद अधिशाषी अभियंता के आदेश पर बिजली का कनेक्शन जोड़ा गया। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से उपभोक्ता ने किया जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जे ई मनोज कुमार उपाध्याय का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए। साथ ही हिदायत भी दिए कि अपने कार्यशैली में सुधार लायें और दुबारा अगर ऐसी गलती हुई तो तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal