मिर्जापुर। मिर्जापुर में शुक्रवार को गंगा नदी में हजार और 500 के सैंकड़ों नोट पानी में बहते दिखे। नोट के गंगा में बहने की खबर मिलते ही लोगों ने नदी का रुख किया, लेकिन उन्हें तब निराशा हाथ लगी जब उन्हें ये नोट फटी हुई हालत में मिले।
मिर्जापुर के एक मल्लाह ने जब सुबह गंगा में नाव उतारी तो उसे 500 और 1000 के नोट नदी में बहते दिखे। उसने इसके बाद और लोगों को बुलाया, जिन्होंने एक-एक कर नाव नदी में उतारी।
कुछ देर बाद वे नोटों के पास पहुंचे, लेकिन उनमें से अधिकांश कटे-फटे नोट थे। इससे पहले यूपी के ही बरेली में एक कंपनी के कर्मचारियों द्वारा नोटों में आग लगाने की जानकारी सामने आई थी।