कुंभ की तैयारी में रेलवे प्रशासन जोरशोर से जुटा हुआ है। स्पेशल के अलावा प्रयाग क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों में कुंभ के दौरान साधारण श्रेणी के अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा कर दी है।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
– 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 18 जनवरी से सात मार्च तक गोरखपुर से साधारण श्रेणी के चार कोच।
– 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 19 जनवरी से आठ मार्च तक साधारण श्रेणी के चार कोच लगाए जाएंगे।
– 15008 कृषक एक्सप्रेस में 18 जनवरी से सात मार्च तक लखनऊ जंक्शन से लगेंगे एक अतिरिक्त कोच।
– 15007 कृषक एक्सप्रेस में 19 जनवरी से आठ मार्च तक वाराणसी सिटी से लगेंगे एक अतिरिक्त कोच।
– 15103 गोरखपुर- मंडुआडीह इंटरसिटी में गोरखपुर से 18 जनवरी से सात मार्च तक दो कोच।
– 15104 मंडुआडी-गोरखपुर इंटरसिटी में 18 जनवरी से सात मार्च तक वाराणसी सिटी से दो अतिरिक्त कोच।
– 15019 गोरखपुर-नौतनवा इंटरसिटी में गोरखपुर से 18 जनवरी से सात मार्च तक दो कोच।
– 15020 नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में नौतनवा से 18 जनवरी से सात मार्च तक दो कोच।
– 15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी में गोरखपुर से 18 जनवरी से सात मार्च तक साधारण श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच।
– 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी में छपरा से 19 जनवरी से सात मार्च तक दो कोच।
– 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से सात मार्च तक दो कोच।
– 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 19 जनवरी से आठ मार्च तक दो कोच।
निरस्त रहेगी गोरखपुर-मुंबई जनसाधारण एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन कुंभ में स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था में जुटा हुआ है। कुछ ट्रेनों को निरस्त कर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 12597/12598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-गोरखपुर जनसाधारण साप्ताहिक एक्सप्रेस को चार तिथियों में निरस्त किया गया है। गोरखपुर से चलने वाली जनसाधारण 29 जनवरी एवं पांच फरवरी को नहीं चलेगी। वहीं छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलने वाली जनसाधारण 30 जनवरी और छह फरवरी को निरस्त रहेगी।
इसके अलावा 15101/15102 छपरा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक भी निरस्त रहेगी। छपरा से चलने वाली जनसाधारण 29 जनवरी एवं 12 फरवरी को तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से एक, आठ और 15 फरवरी को निरस्त रहेगी। गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी आज से वाराणसी सिटी तक ही स्पेशल ट्रेनों के चलते स्टेशनों पर अतिरिक्त दबाव भी बढ़ता जा रहा है।
मंडुआडीह स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव बढ़ने के चलते कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित हुआ है। कुछ ट्रेनें पूरी तरह तो कुछ आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। 17 जनवरी से 11 फरवरी तक गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी वाराणसी सिटी तक ही चलेगी।
निरस्त रहने वाली ट्रेनें
– 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा 17 जनवरी से 11 फरवरी तक।
– 75114 वाराणसी सिटी-भटनी डेमू ट्रेन 19 जनवरी से नौ फरवरी तक। फरवरी तक प्रत्येक शनिवार को।
– 75111 गाजीपुर सिटी-वाराणसी डेमू ट्रेन 18 जनवरी से आठ फरवरी तक प्रत्येक शनिवार की जगह शुक्रवार को।
आंशिक निरस्त रहने वाली ट्रेनें
– 15103 गोरखपुर-मंडुआडीह इंटरसिटी 17 जनवरी से 11 फरवरी तक वाराणसी सिटी में ही रुक जाएगी।
– 15104 मंडुआडीह-गोरखपुर इंटरसिटी 17 जनवरी से 11 फरवरी तक वाराणसी सिटी से चलेगी।
– 75109 मऊ-वाराणसी सिटी डेमू ट्रेन 19 जनवरी से नौ फरवरी तक औंड़िहार में टर्मिनेट होगी।