श्रीनगर: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सैनिकों के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किए गए एक हमले में आज तीन जवान घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के हंडवाड़ा में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर हमला किया जिसके परिणामस्वरूप दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हमला करने के बाद आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की धड़पकड़ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।आतंकियों ने सैनिकों पर हमला बारामुला-कुपवाड़ा रोड पर स्थित लंगेट में किया। लंगेट कुपवाड़ा जिले में तहसील है, जो श्रीनगर से लगभग 66 किलोमीटर दूर है। जब यह हमला हुआ, तब सेना का काफिला कुपवाड़ा जा रहा था। आतंकियों ने क्रालगुंड गांव के पास काफिले पर अचानक हमला बोल दिया। आतंकी हमला करने के लिए यहां छिपे हुए थे और काफिले पर फायरिंग के बाद तुरंत भाग लिए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों को ढूंढने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal