ग्रेटर नोएडा । बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के सिर में बुधवार को इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच दलीप ट्राफी मैच के दौरान फिल्डिंग करते हुए चोट लग गई। इसके बाद उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। घटना इंडिया ब्लू की दूसरी पारी के दौरान 63वें ओवर में घटी, जब इंडिया ग्रीन की तरफ से मिड आन पर फिल्डिंग कर रहे ओझा गेंद रोकने के लिए नीचे झुके लेकिन गेंद अचानक उछलकर उनके सिर पर लग गई। श्रेयस गोपाल की गेंद पर यह शाट पंकज सिंह ने लगाया था। चोट लगने के बाद वह एकदम से नीचे गिर गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। बाद में चेकअप के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बीसीसीआई ने इस घटना के बारे में में ट्वीट भी किया, ‘दलीप ट्राफी मैच के दौरान प्रज्ञान ओझा के सिर पर चोट लगी। चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया।’ओझा पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन उन्होंने इंडिया ब्लू की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। इंडिया ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 288 रन बनाकर इंडिया ग्रीन के सामने चौथे और आखिर दिन 769 रन का असंभव लक्ष्य रखा। इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में 707 रन बनाये थे। इसके जवाब में इंडिया ग्रीन केवल 237 रन ही बना पाया।