देवघर । केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बुधवार को एसडीजेएम कोर्ट में पेश हुए। न्यायाधीश एसके सिंह की अदालत में श्री सिंह का बयान दर्ज किया गया। इसके बाद कोर्ट में फैसला सुरक्षित रखते हुए 31 अगस्त तक फैसला सुनाने की बात कही। गौरतलब है श्री सिंह की पेशी देवघर के मोहनपुर प्रखंड में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण देने के मामले में हुई। इस मामले में पूर्व में भी नौ लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है।