इसके बाद पतंजलि आयुर्वेद ने पूर्व आवंटित 455 एकड़ में से 91 एकड़ जमीन अपनी सब्सीडियरी पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा को हस्तांतरित करने की मांग की।
इस प्रस्ताव पर शासन विचार कर ही रहा था कि पिछले सप्ताह पतंजलि के एमडी बाल कृष्ण ने प्रदेश के अफसरों पर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए नोएडा में बन रहे फूड पार्क को यूपी से बाहर ले जाने की धमकी दे दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव से बात की और अफसरों को कैबिनेट की अगली बैठक में ही जमीन हस्तांतरण से जुड़ा प्रस्ताव रखने का निर्देश दिया।
सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारी इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने से जुड़ी कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन सोमवार शाम तक प्रकरण एजेंडे में शामिल नहीं हो पाया था। कार्रवाई पूरी हो जाएगी तो कैबिनेट के एजेंडे में आ जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal