कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कल रात एक भीषण आग लग गई है जो अभी तक जारी है। इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 30 अग्निशमन गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है। 
यह घटना पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मशहूर कैनिंग स्ट्रीट पर घटित हुई है जहा बागरी बाजार में रात करीब 2:45 बजे आग लग गई। इस आग ने बहुत कम समय में बहुत विराट रूप ले लिया और तक़रीबन पुरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कुछ अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी लेकिन जब आग ने भयानक रूप ले लिया तो फिर दमकल विभाग विभाग को 30 फ़ायरब्रिगेड बुलानी पड़ी जो देर रात से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal