क्या आप अपने रोज के नास्ते से बोर हो गए है तो आज कीजिये कुछ नया ट्राय हम आपको बता रहे है नास्ते के लिए स्पेशल ‘ब्रेड भटूरे’ बनाने की आसान विधि। 
साम्रगी:-
-मैदा दो कप
– सूजी एक स्पून
– ब्रेड स्लाइस आठ
– नमक स्वादानुसार
– दही तीन स्पून
– जीरा आधा टी स्पून
– तेल अवयस्कता अनुसार
बनाने की विधि:-
-सबसे पहले आप ब्रेड की स्लाइस के चारों किनारों के ब्राउन कलर के पार्ट को हटा दीजिए और ब्रेड स्लाइस के सफेद भाग को मिक्सी से पीस लीजिए।
-अब ब्रेड पाउडर को एक बाउल में डाले और उसमे मैदा, जीरा, सूजी, नमक, दही डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए।
-अब उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें अौर गुंथे हुए आटे को ढक्कर थोड़ी देर साइड पर रख दीजिए।
-अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिए।
-अब आटे से लोई तोड़ कर छोटी-छोटी लोई बनाईए।
-अब आटे की लोई लेकर रोटी की तरह भटूरा बेल कर गरम तेल में डालें।
-धीमी आंच पर भटूरे को दोनों तरफ से तलकर प्लेट में निकाल कर अलग रख लीजिए।
-उसके बाद हरी धनिया, प्याज, अदरक, हरी मिर्च और नींबू के स्लाइस से सजाकर परोसें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal