सिंगापुर। भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने विश्व और ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के सामने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में घुटने टेक दिये । सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। लेकिन बी साई प्रणीत ने अपना हैरतअंगेज प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पांचवीं सीड सिंधु ने इस महीने के शुरू में मारिन को हराकर इंडिया ओपन का खिताब जीता था लेकिन मारिन ने यह मुकाबला 35 मिनट में 21-11, 21-15 से जीतकर इंडिया ओपन की हार का बदला चुका लिया।
सिंधु ने सिंगापुर ओपन में अपने पहले दो राउंड तीन गेमों के संघर्ष में जीते थे लेकिन क्वार्टरफाइनल में मारिन ने सिंधु को कोई मौका नहीं दिया। मारिन ने गत वर्ष अगस्त में हुए रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक मुकाबले में सिंधु को पराजित किया था।
सिंधु की हार से पहले गैर वरीय बी साई प्रणीत ने तहलका मचाते हुए विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी तानोंगसाक साएनसोमबूनसुक को एक घंटे 11 मिनट के कड़े संघर्ष में 15-21, 21-14 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। प्रणीत का सेमीफाइनल में कोरिया के ली डोंग क्यून से मुकाबला होगा। प्रणीत का कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 0-1 का रिकॉर्ड है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal