लखनऊ। राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) से संबंद्ध बाल एवं महिला अस्पताल क्वीनमेरी में भर्ती एक सप्ताह की नवजात बच्ची पर मंगलवार को छत का पंखा गिर गया जिससे बच्ची के सिर पर गंभीर चोट लगी है। बच्ची को ट्रामा सेन्टर के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक बच्चे की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।गौरतलब हो कि लखनऊ के बालागंज निवासी सईदा को 03 अगस्त को क्वीनमेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ही सईदा ने बच्ची को जन्म दिया। अभी अस्पताल से उसकी छुट्टी नहीं हुई थी। इसलिए सइदा और उसकी बेटी क्वीन मेरी के जनरल वार्ड में भर्ती थे। हादसे के वक्त बच्ची बेड पर अकेली सो रही थी। सईदा को लेकर उसकी मां टांका कटाने गयी थी।यह हादसा मंगलवार को करीब सुबह 10 बजे हुआ। पंखा गिरते ही वार्ड में हड़कंप मच गया। सभी लोग बच्चे की ओर दौड़ पड़े। बच्चे को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती कर के आईसीयू में आब्जर्वेशन के लिए रख दिया है।अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.पी. जैसवान ने बताया कि पंखा बेड पर गिरा है। अगर बच्चे पर गिरता तो बच्चे के बचने की उम्मीद हीं नहीं बचती। उन्होंने कहा कि वार्ड में लगे पंखे सभी पुराने हो चुके हैं जल्द ही सभी पंखे बदले जायेंगे।