Sunday , January 5 2025

सहवाग को एमसीसी की आजीवन सदस्यता की गई प्रदान

sahलंदनः भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है। दो तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय तथा यह उपलब्धि हासिल करने दुनिया के चार बल्लेबाजों में शुमार सहवाग अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ तथा सौरभ गांगुली के बाद एमसीसी की सदस्यता पाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। सहवाग ने 104 टेस्ट मुकाबलों में 49.34 की औसत से 8586 रन तथा 251 वनडे में 35.05 की औसत से 8273 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्हें 19 अंतर्राष्ट्रीय ट्वंटी 20 मुकाबलों का भी अनुभव है। उन्होंने अपना पहला तिहरा शतक वर्ष 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में तथा दूसरा 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में बनाया था। एमसीसी के क्रिकेट प्रमुख जॉन स्टीफेन्सन ने कहा, एमसीसी का भी प्रतिनिधित्व किया है। वह पूरी तरह से इस सम्मान के हकदार हैं।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com