रियो डि जेनेरो: ओलंपिक में लगातार अपने लचर प्रदर्शन से बाहर हो रहे खिलाडिय़ों में मंगलवार को एक और भारतीय खिलाड़ी पहलवान हरदीप सिंह कुश्ती के मुकाबले में हार गए। भारत के ग्रीको रोमन पहलवान हरदीप सिंह रियो ओलंपिक के कुश्ती मुकाबले में मंगलवार को 98 किग्रा वर्ग में तुर्की के सेंक इल्डेम से 1-2 से पराजित हो गये। भारत ने रियो ओलंपिक के कुश्ती के ग्रीको रोमन मुकाबलों में दो पहलवान रविंदर खत्री (85 किग्रा) और हरदीप (98 किग्रा) उतारे। खत्री कल पहले ही राउंड में हारकर ओलंपिक से बाहर हो गए। हरदीप को क्वालिफिकेशन राउंड में बाई मिली और एलिमिनेशन राउंड में उनका मुकाबला तुर्की के पहलवान से हुआ। तुर्की के पहलवान ने पहले राउंड में दो अंक की बढ़त बनाई जबकि भारतीय पहलवान को दूसरे राउंड में इल्डेम को मिली चेतावनी के कारण एक अंक मिला। हरदीप के पास पहले राउंड में उस समय बढ़त हासिल करने का मौका था जब एक मिनट 45 सेकेंड के बाद इल्डेम को चेतावनी दी गई और हरदीप को दांव लगाने का मौका मिला लेकिन हरदीप इसका फायदा नहीं उठा पाये।इसी राउंड में दो मिनट 33 सेकेंड के बाद भारतीय पहलवान को चेतावनी मिली और अब तुर्की के पहलवान को दांव लगाने का मौका मिला और इस पर उन्होंने दो अंक जुटा लिये। दूसरे राउंड में हरदीप ने काफी कोशिश की लेकिन वह इल्डेम से पार नहीं पा सके। इल्डेम ने इस जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।