Friday , January 3 2025

नेहरू युवा केंद्र के संस्थापक ट्रस्टी का उज्जवला एवं शेखर तिवारी पर आरोप

ndtहरिद्वार। नेहरू युवा केन्द्र के फाउन्डर ट्रस्टी व दिल्ली के पूर्व डिप्टी स्पीकर रहे पुरूषोत्तम गोयल ने आज हरिद्वार पहुंचकर पं. नारायण दत्त तिवारी की शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को नाजुक बताते हुए उज्जवला पंडित पर कई गंभीर आरोप लगाए।गोयल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि नारायण दत्त तिवारी की मानसिक व शारीरिक हालत ठीक नहीं हैं। उनके परीक्षण के लिए योग्य चिकित्सकों की टीम का एक पैनल गठित कर उनकी जांच कराया जाना आवश्यक है। गोयल का आरोप है कि उनकी पत्नी श्रीमति उज्जवला पंडित उनकी शारीरिक व मानसिक हालत का नाजायज फायदा उठाकर उनसे कागजातों पर हस्ताक्षर करवाकर विभिन्न स्थानों पर स्थापित नेहरू युवा केन्द्र की सम्पत्तियों को हड़पने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नेहरु युवा केन्द्रों में कार्यरत निष्ठावान लोगों को हटाकर गैर कानूनी ढ़ंग से अपने चहेतों को स्थापित करने का षडयंत्र कर रही हैं।गोयल का कहना है कि उज्जवला पंडित एवं उनका पुत्र रोहित शेखर ट्रस्ट बोर्ड में कार्यकारिणी सदस्य भी नहीं हैं। जिस प्रकार से विगत 3 अप्रैल को नारायणदत्त तिवारी ने उज्जवला एवं रोहित शेखर की उपस्थिति में हरिद्वार कार्यकारिणी की घोषणा की है वह पूरी तरह से असंवैधानिक है। नारायणदत्त तिवारी को केन्द्रीय बोर्ड की सहमति के बिना कार्यकारिणी के गठन का अधिकार ही नहीं है।गोयल का कहना है कि 23 जनवरी को ट्रस्ट बोर्ड की मीटिंग का जो हवाला दिया गया है, उस तिथि में कोई मीटिंग हुई ही नहीं। इसलिए 3 अप्रैल की घोषित कार्यकारिणी पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। यदि 3 अप्रैल की घोषित कार्यकारिणी द्वारा कोई निर्णय लिया जाता है या बैंक से कोई लेनदेन किया जाता है तो वह अपराध की श्रेणी में माना जाएगा।पुरषोत्तम गोयल का आरोप है कि कथित कार्यकारिणी में बनाए गए महासचिव संजय जोशी, हत्या के मामले में लखनऊ के केसरबाग थाने में वांछित हैं। गोयल ने इस कार्यकारिणी के गठन में उज्जवला पंड़ित पर पैसे के लेनदेन के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कमेटी का गठन केन्द्रीय बोर्ड की सहमति से किया जाएगा। कमेटी का गठन होने तक युवा केन्द्र की उत्तराखण्ड कमेटी की कामकाज देखेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com