Tuesday , January 7 2025

हरियाणा में मारकण्डा नदी पर बनेगा पुल

markandaचंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने मारकण्डा नदी पर जिला कुरूक्षेत्र के गांव कलसाना से गांव मोहनपुर के बीच 9.83 करोड़ रुपये की लागत से प्रत्येक 23.50 मीटर के छ: स्पैन वाले एचएल ब्रिज के निर्माण का निर्णय लिया है। लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने जिला यमुनानगर में पश्चिम यमुना नहर आर.डी. संख्या 45,500 से 62,106 के साथ-साथ सडक़ निर्माण के लिए 5.37 करोड़ रुपये तथा एमआईटीसी चैनल के शादीपुर से पंसारा तक सडक़ निर्माण के लिए 4.09 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि मारकण्डा नदी जिला कुरूक्षेत्र के गांव कलसाना व मोहनपुरा के बीच से गुजरती है और बारिश के दिनों में मारकण्डा नदी में पानी का बहाव जोरों पर होने के कारण नदी को पार करने में लोगों को असुविधा होती है क्योंकि दोनों गांवों की कृषि भूमि नदी के दोनों ओर पड़ती है। लोगों को अपने खेतों तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कलसाना, मामू माजरा, मुगल माजरा, फतेहगढ़ झारौली, टांगरी, बीजलपुर, मधुडोन, टांगोर, काथवा, झारौली खुर्द के आस-पास के 10 गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और कलसाना तथा मोहनपुर के बीच उच्च-स्तरीय पुल के निर्माण का अनुरोध किया था जिसकी आज प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com