गाजा में इजराइली सेना की गोली का शिकार होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या अब 65 पहुंच गई है। पिछले हफ्ते इजरायल के 70वें स्थापना दिवस पर गाजा में सीमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से गोलीबारी की गई। तब सूचना आई थी सेना की गोली से 60 से ज्यादा लोग मारे गए।
ताजा जानकारी के मुताबिक उस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल तीन और फिलिस्तीनियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस तरह मरने वालों की संख्या का आकड़ा अब 65 तक पहुंच गया है। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।
ये हुआ था गाजा में
गौरतलब है कि गत सोमवार को इजरायल का 70वां स्थापना दिवस था। उसी दिन अमेरिका ने अपना दूतावास भी तेल अवीव से यरूशलम में औपचारिक रूप से ट्रांसफर किया। जिसके बाद गाजा सीमा पर बड़े पैमाने पर एक विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान गाजा सीमा पर इजरायली सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में इजरायली सुरक्षाबलों ने करीब 60 फिलिस्तीनी मार गिराए थे। वहीं, गाजा में इज़राइल और आतंकवादियों के बीच 2008 से तीन युद्ध हो चुके हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal