ठंड के कहर की वजह से रोड रेज के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुजरात के वलसाद से एक भयानक हादसा सामने आया है। ये हादसा नेशनल हाइवे 8 पर टेंपो और कार के बीच में हुआ है।

एएनआई की खबर के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और जांच में जुट गई है।
बता दें कि ये ठंड का कहर लगातार जारी है। इससे पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश के एटा में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गई। ये हादसा इतना भयानक था कि इस में 25 बच्चों की मौत हो गई। हादसे की तस्वीरें इतनी खौफनाक थी कि किसी का भी दिल दहल जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal