बीजिंग। चीन के अनहुई प्रांत में गैस विषाक्तता के चलते आज कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि चांगफेंग काउंटी के यांगशियाओयिंग गांव में लोग अपने घरों को गर्म करने के लिए हनीकांब ईंट का इस्तेमाल कर रहे थे। यह मौत वस्तुत: इसी से हुई। इस विषाक्ता से 6 लोगी की मौत हो गई है।