Thursday , January 2 2025

गैस सिलेंडर पर आग लगने से 2 की हालत गंभीर

imagesजींद की नई अनाज मंडी के सामने स्थित रघु नगर में मंगलवार सुबह गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय आग लगने से 4 युवकों के झुलसने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद निवासी जितेंद्र अपने चाचा के 3 लड़कों के साथ नई अनाज मंडी के सामने रघु नगर में कमरा किराए पर लेकर रह रहा है। आज सुबह जितेंद्र तथा उसके चाचा के लड़के प्रदीप, हरीश चंद्र व मनोज खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर ऑन किया तो उसने आग पकड़ ली। कमरे में फैलती आग पर चारों ने जब काबू पाने का प्रयास किया तो चारों उसकी चपेट में आ गए और झुलस गए। 

आस-पास के लोगों द्वारा आग से झुलसे जितेंद्र, प्रदीप, हरीश चंद्र व मनोज को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रदीप व हरीश चंद्र की हालत को गंभीर देखते हुए पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक रेफर कर दिया है, जबकि जितेंद्र तथा मनोज शहर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। 

निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि आग से झुलसे प्रदीप व हरीश चंद्र को उनके अस्पताल में लाया गया है। दोनों को उपचार दे दिया गया है। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com