हरियाणा बीज विकास निगम के गेहूं बीज बिक्री मामले में चार्जशीट का सामना कर रहे आई.ए.एस.अशोक खेमका की अब वाॢषक मूल्यांकन रिपोर्ट पर सरकार ने ब्रेक लगा दी है। मुख्य सचिव कार्यालय में खेमका की वाॢषक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट की फाइल महीनों से अटकी है। ए.पी.ए.आर. की फाइल अटकने के बाद खेमका ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर रोष व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि खेमका ने वाॢषक मूल्यांकन रिपोर्ट के लिए 18 मई को वरिष्ठ अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन के पास भेजा था जिन्होंने टिप्पणी के बाद रिपोर्ट 9 जून को मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दी थी। सूत्रों की मानें तो ए.सी.एस. विजयवर्धन ने इस रिपोर्ट में अशोक खेमका की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि जताते हुए उन्हें सही,काम के प्रति प्रतिबद्ध, लाभदायक, जिम्मेदार बताते हुए कुल 10 में 9.9 अंक दिए हैं।