Saturday , January 4 2025

गौरक्षकों की आलोचना कर मोदी हिंदुओं में फूट डाल रहे हैं: तोगड़िया

naअख़बार ‘द ट्रिब्यून’ में छपी एक ख़बर के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि गौरक्षकों की आलोचना कर मोदी हिंदुओं में फूट डाल रहे हैं।एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मोदी के ‘प्लास्टिक खाकर कई गाएं मर रही हैं’ वाले बयान को चुनौती दी और कहा कि मोदी इसके समर्थन में आंकड़े ज़ाहिर करें।तोगड़िया ने कहा कि डॉज़ियर गौरक्षकों का नहीं, बल्कि कश्मीर में चरमपंथियों और गाय मारने वाले मुसलमानों का बनना चाहिए। डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया नाम के एक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा गया है, “कसाइयों को क्लीन चिट और गौरक्षकों का दमन क्यों?”इस ट्वीट के साथ विश्व हिंदू परिषद का एक पत्र भी छापा गया है।

(ब्लू टिक न होने के कारण इस हैंडल की सत्यता को प्रमाणित नहीं किया जा सकता.)उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर ख़ासी प्रतिक्रिया मिल रही है. ट्विटर पर #modi (मोदी) ट्रेंड कर रहा है. इस मुद्दे पर मोदी का कई लोगों ने समर्थन किया है। जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार के आपदा और बाढ़ प्रबंधन टीम ने एक परिवार और करीब 60 लोगों को रात भर में बाहर निकाला।मिश्रा ने कहा, स्थिति में सुधार हो रहा है और शाम छह बजे से जलस्तर और कम होगा। तड़के चार बजे इसने 204 . 9 मीटर के खतरे के निशान को पार कर लिया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com