नई दिल्ली।वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 134 रपये की गिरावट के साथ 41,590 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।एमसीएक्स में चांदी के मार्च 2017 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 134 रुपये अथवा 0।32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,590 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गई जिसमें 422 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली तथा विदेशों में चांदी में ताजा हानि के कारण मुख्यत: वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट आई।अंतरराष्ट्रीय बाजार सिंगापुर में चांदी की कीमत 0।15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17।03 डालर प्रति औंस रह गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal