Saturday , January 4 2025

यूपी में सपा और कांग्रेस के गठजोड की सुगबुगाहट

%e0%a4%82%e0%a4%82%e0%a4%82लखनऊ।उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठजोड की सुगबुगाहट शुरु हो गयी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि अगर गठबंधन हो जाता है तो राज्य विधानसभा की 403 सीटों में से 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज होगी। कांग्रेस भी सीट बंटवारे के सम्मानजनक फार्मूले के पक्ष में है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हालांंकि कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में सपा ने अपना वोट भाजपा को दिलवाया था। इसी खास वजह से अब सपा की स्थिति काफी खराब हो गयी है, इसलिये मुख्यमंत्री बार-बार कांग्रेस से गठबन्धन करने की बात कर रहे हैंं।

मायावती का यह बयान गठबंधन पर अखिलेश की टिप्पणी पर आया है, जो उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में की थी। अखिलेश से कांग्रेस के साथ गठजोड की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी हालांकि राज्य में बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं लेकिन यदि गठबंधन होता है तो 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज होगी।

इस बारे में अंतिम फैसला सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे।” नोटबंदी के कारण भाजपा से लोगों के मोहभंग की उम्मीद कर रही कांग्रेस के नेताओं का दृढ मत है कि सपा के साथ गठबंधन से उत्तर प्रदेश में भाजपा को रोक दिया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com