
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक ने कहा, कल-पुर्जों की लागत बढ़ने के कारण कीमत बढ़ायी जा रही है। कीमत में वृद्धि से लागत में वृद्धि के प्रभाव से निपटने में मदद मिलेगी।
इस उद्योग में हमारी प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी। देश में निसान तथा डैटसन माडल के दाम में 30,000 रपये तक की वृद्धि की जाएगी। कंपनी निसान और डैटसन ब्रांड के तहत वाहन बेचती है।