मुंबई।अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक शो के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ी एक घटना का खुलासा किया। सोनम कपूर ने बताया, जब में छोटी थी, तो मेरे साथ छेड़छाड़ हुआ था।
हालांकि सोनम ने उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया और न ही उसके बारे में कुछ बताया। सोनम चैट शो के दौरान काफी भावुक हो गयी और कहा कि हां। मेरे साथ कम उम्र में मोलेस्टेशन हुआ है, मैं इसे महसूस कर सकती हूं। ये आघात पहुंचाने वाला है।
सोनम कपूर ने यह खुलासा चैट के दौरान एक प्रोमो शो में किया। राजीव मासंद के साथ इस इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट , राधिका, आप्टे, विद्या बालान, अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। इस शो के प्रोमो में सभी एक्ट्रेसेस अपनी जिदंगी से जुड़ी कुछ आप बीती शेयर कर रही हैं।