Sunday , April 28 2024

800 रुपये उछाली चांदी

chandiनई दिल्ली। विदेश में मजबूती के बीच औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के मतद्दे नजर रखते हुए चांदी चांदी की कीमतें 800 रुपये की उछल पर है। स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को यह सफेद धातु 46 हजार 300 रुपये प्रति किलो हो गई। वहीं इसके विपरीत सोने में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही। इसके चलते यह पीली धातु 150 रुपये और लुढ़ककर 30 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। तीन सत्रों में सोना 350 रुपये टूट चुका है। न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते दिन के कारोबार में चांदी 3.08 फीसद चमककर 20.25 डॉलर प्रति औंस हो गई। सोना 1.7 फीसद चढ़कर 1339.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर इसका मिलाजुला असर पड़ा। विशेषज्ञों के अनुसार कीमतों में आगे तेजी आने की आशंका के चलते सटोरिया मांग बढने से भी चांदी में तेजी आई। यहां चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 720 रुपये चढ़कर 47 हजार 485 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 73000-74000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा। सोना आभूषण के भाव 150 रुपये के नुकसान में 30 हजार 550 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले स्तर 23 हजार 400 रुपये पर बंद हुई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com