चेन्नै । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम ने कांग्रेस को ‘पारिवारिक संपत्ति’ करार देते हुए कहा है कि देश में एक नए राजनीतिक दल के लिए अभी काफी गुंजाइश है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर पार्टियों में परिवारों का वर्चस्व हो गया है और उन्होंने नई पीढ़ी के नेताओं के लिए अपने दरवाजे बंद कर रखे हैं। जेनरेशन-67 नाम के संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कार्ती ने ये बातें कहीं। कार्ति इस संगठन के संस्थापक हैं।
तमिलनाडु में द्रविड़ शासन की 50वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कार्ती ने कहा, ‘कांग्रेस सहित ज्यादातर प्रादेशिक और राष्ट्रीय पार्टियां निजी पारिवारिक संपत्ति बन चुकी हैं और लगता नहीं कि अब उनमें कोई सुधार होगा।
ऐसे में अगर कोई नया व्यक्ति राजनीति में आना चाहता है तो वह मौजूदा व्यवस्था में फिट नहीं हो पाएगा क्योंकि इसके लिए उसे पार्टी प्रमुख या दूसरे नेताओं की चापलूसी करनी पड़ेगी।’
उन्होंने आगे रहा, ‘क्या किसी राजनीतिक दल ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई या किसी IIT के टॉपर को चुनाव लड़ने का न्योता दिया है? चाहे वह कांग्रेस हो, बीजेपी हो, DMK हो या AIADMK। सभी पार्टियां परिवारों द्वारा संचालित की जा रही हैं और किसी बाहरी के लिए यहां कोई गुंजाइश नहीं है।