नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन के वादे पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि करोडों लोग अपने कमाई की राशि के नोट बदलवाने या नये निकालने के लिए कतारों में लगे हैं क्या यही ‘अच्छे दिन’ आने का सबूत है।
चिदंबरम ने ट्वीटर पर कटाक्ष किया है, ‘करोडों कामकाजी लोग कतारों में लगे हैं। हजारों ‘धनी’ व ‘भ्रष्ट’ लोग कतारों में हैं। गरीब घरों में जश्न मना रहे हैं।
बैंक लोगों को नकदी बांट रहे हैं।अच्छे दिन आने का यही सबूत है। उन्होंने सवाल उठाया है कि लोगों के इस तरह से कतार में लगे रहने से ‘उत्पादकता’ का क्या होगा