Saturday , January 4 2025

चीनी सेना ने एक बार फिर किया तिब्बत में सैन्य अभ्यास

चीनी सेना की स्पेशल फोर्स भारतीय सीमा के पास तिब्बत में इन दिनों सैन्याभ्यास कर रही है. पिछले दो हफ्ते के दौरान ये दूसरा मौका है कि जब चीनी सेना ने इन इलाकों में सैन्याभ्यास किया है. खास बात ये है कि इस दौरान हेलीकॉप्टर पायलटों को भी जमीनी युद्धाभ्यास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) की आधिकारिक मीडिया पीएलए डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रशिक्षण के दौरान तिब्बत में 4,000 मीटर की ऊंचाई के पीछे दुश्मन की सीमा रेखा में घुसने का गुर सिखाया जा रहा है.

इससे पहले 29 जून को आधिकारिक मीडिया ने बताया था कि चीनी सैनिक तिब्बत में जमा हुए हैं और भारत से सटे हिमालय क्षेत्र में अभ्यास किया है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, सैन्य विशेषज्ञ सॉन्ग जोंगपिंग ने कहा कि हालिया सैन्य अभ्यास में भारत के साथ संभावित सैन्य संघर्ष के लिए सैनिकों को तैयार किया गया. सॉन्ग ने कहा, ‘किसी भी सैन्य प्रशिक्षण के लिए काल्पनिक विपक्षी ताकत का होना सामान्य सी बात है. इस मामले में, ये निश्चित है कि कौन टारगेट है, जब अभ्यास तिब्बत के पठार पर किया जा रहा है.’

सॉन्ग ने बताया कि स्पेशल फोर्सेज़ के साथ ट्रेनिंग के कारण पायलट जंगली इलाके में खुद को बचाए रखने की अपनी क्षमता को बढ़ा पाएंगे. उनके मुताबिक, तिब्बत में ऊंचाई, कम वातावरणीय दबाव, हल्की हवा और अपेक्षाकृति कम तापमान के कारण मिलिट्री ऑपरेशन कठिन है.इससे पहले कहा गया था कि चीन अरुणाचल प्रदेश की सीमा के करीब तिब्बत में मानवरहित ऑटोमेटिक ऑब्जर्वेशन स्टेशन स्थापित करने जा रहा है. ताकि ये अपने फाइटर जेट और मिसाइल लॉन्च को मौसम संबंधी जानकारी दे सके.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com