Saturday , January 4 2025

चीन: अशांत शिनझियांग प्रांत में 3 आतंकवादी मारे गये

%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%9c%e0%a4%9cबीजिंग।चीन के संवेदनशील शिनझियांग प्रांत में 2015 के एक आतंकवादी हमले के सिलसिले में वांछित तीन आतंकवादियों को पुलिस ने मार गिराया है। चीन ने आतंकवाद, अलगाववाद और धार्मिक उग्रवाद की तीन बुरी ताकतों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

इसके अलावा सत्तारुढ कम्युनिस्ट पार्टी के दफ्तर पर हाल ही में हुए खतरनाक बम हमले को लेकर लापरवाही के मामले में दो शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ भी की गयी।

स्थानीय सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार अलगाववादी संगठन ‘ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट’ के तीन कथित सदस्य 22 अप्रैल, 2015 को हुए आतंकी हमले के सिलसिले में वांछित थे जिन्हें कल पुलिस ने उस समय मार गिराया जब वे गिरफ्तार किये जाने का विरोध कर रहे थे।
सरकारी तियानशान नेटवर्क की खबर के अनुसार अधिकारियों ने कल तीनों को मार गिराया।इस बीच शिनझियांग प्रांत में सत्तारुढ कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय दफ्तर पर पिछले महीने हुए हमले के मामले में दो अधिकारी जांच का सामना कर रहे हैं।

चीन ने अधिकारियों को सुरक्षा उल्लंघन का जिम्मेदार ठहराकर उइघर मुस्लिम बहुल प्रांत में अपने आतंकवाद निरोधक अभियान को तेज कर दिया है।

अल-कायदा से जुडे ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट के संदिग्ध आतंकवादियों ने 28 दिसंबर को पश्चिमी शिनझियांग में मोयू सरकार के परिसर पर हमला किया और बम विस्फोट किये जिसमें एक अधिकारी और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी। मौके पर ही तीनों हमलावरों को मार गिराया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com